संत पात्रिक स्कूल गुमला में रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में 110 समूहों ने भाग लिया. उद्घाटन एचएम फादर नबोर ने किया. प्रतियोगिता में प्रत्येक समूह में छह सदस्य शामिल थे. प्रतिभागियों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया. जिसमें सीनियर समूह (कक्षा 9 से 12) 50 समूह, सब-जूनियर समूह (कक्षा 6 से 8) 30 समूह, जूनियर समूह (कक्षा 3 से 5) 30 समूह थे. प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, सामूहिक सहयोग व सांस्कृतिक चेतना का सुंदर प्रदर्शन किया. सभी प्रतिभागियों ने अनूठी व उत्कृष्ट रंगोलियां बनाईं. जिनमें पारंपरिक व आधुनिक डिज़ाइनों का सुंदर समन्वय देखने को मिला.
वहीं विजेता समूहों की सूची में सीनियर समूह में प्रथम स्थान इशिका कुमारी, कक्षा दसवीं ए (अंग्रेजी माध्यम) एवं समूह, द्वितीय स्थान प्रियंका टोप्पो कक्षा दसवीं बी (अंग्रेजी माध्यम) व समूह, तृतीय स्थान बिरेंद्र एक्का कक्षा दसवीं ए व समूह, सब-जूनियर समूह में प्रथम स्थान वानिया रतन कक्षा आठवीं बी (अंग्रेजी माध्यम) व समूह, द्वितीय स्थान विवेक उरांव कक्षा सातवीं ए (हिंदी माध्यम) व समूह,
तृतीय स्थान: दिया रानी कक्षा आठवीं बी (हिंदी माध्यम) व समूह, जूनियर समूह में प्रथम स्थान प्रस्याय केरकेट्टा कक्षा चार (हिंदी माध्यम) व समूह, द्वितीय स्थान दीपिका कुमारी कक्षा पांचवी ए (अंग्रेजी माध्यम) व समूह, तृतीय स्थान पूजा कुमारी कक्षा पांचवी (हिंदी माध्यम) व समूह ने प्राप्त किया. सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अतिरिक्त, सभी प्रतिभागियों को सांत्वाना पुरस्कार भी प्रदान किये गये. ताकि उनकी सहभागिता व रचनात्मकता को प्रोत्साहित किया जा सके.
दीपावली से पहले बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, संत पात्रिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता
