गुमला

Raidih : संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च में क्रूसित यीशु की प्रतिमा क्षतिग्रस्त

Raidih: गुमला जिले के रायडीह प्रखंड अंतर्गत संत इग्नासियुस कैथोलिक चर्च मांझाटोली परिसर में मंगलवार की मध्यरात्रि अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा ईसाई समुदाय की धार्मिक आस्था पर गंभीर हमला किया गया. चर्च परिसर में स्थापित क्रूस पर टंगे प्रभु यीशु मसीह की प्रतिमा को ईंट से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है और ईसाई समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है.

घटना के संबंध में चर्च के पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर ने बताया कि मंगलवार रात को चर्च परिसर से कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन देर रात होने के कारण कोई बाहर नहीं निकला. बुधवार सुबह जब वे गेट खोलने के लिए बाहर आए, तब देखा कि चर्च परिसर में लगे क्रूस को ईंट से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है तथा प्रभु यीशु की प्रतिमा टूटकर जमीन पर पड़ी हुई है। यह दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए.

घटना की जानकारी तत्काल ईसाई समुदाय के लोगों एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समुदाय के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई और आवश्यक जानकारी एकत्र की. इस घटना को लेकर ईसाई समाज में भारी रोष देखा जा रहा है. समुदाय के लोगों ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य बताया है. उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में आपसी सौहार्द और शांति को बिगाड़ने का प्रयास हैं.

ईसाई समुदाय ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाए और उनके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए. समुदाय के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द न्याय नहीं मिला, तो ईसाई समाज सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है और दोषियों को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *