
बिशुनपुर के रेहेटोली में दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर की मौत, तीन साथी घायल
गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर थाना क्षेत्र के रेहेटोली गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में बाहागड़ा निवासी वीरेंद्र मुंडा (15) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसके तीन साथी दिलमत उरांव, सिरमन मुंडा व मनीनाय उरांव घायल हैं. जानकारी के अनुसार बाहागड़ा गांव के चारों युवक एक ही बाइक…