ठगी का नया पैंतरा, बेटे पर लगेगा ग्रहण, यह कहकर महिला से ठग लिए 70 हजार रुपये के गहने

Gumla Fraud news

गुमला में ठगी का नया पेंतरा सामने आया है. बेटे पर ग्रहण लगेगा. यह कहकर दो ठग युवक ने महिला से 70 हजार के सोना ठग लिये और चंपत हो गये. मामला गुमला शहर का है. गुमला की 65 साल की फूलमनी देवी ठगी का शिकार हुई है. ठग युवकों की बात में आकर महिला ने अपने गले में पहने हुए 70 हजार रुपये के सोने के जेवरात ठगों को दे दिए.

महिला ने गुमला थाना में लिखित आवेदन सौंपकर इसकी शिकायत की है और ठगों को पकड़कर सोना वापस दिलाने की मांग की है. फूलमानी देवी ने बताया कि दोनों युवकों ने उससे बोला कि कंगन, बिछिया, झुमका जो भी पहने हुए हैं. उसे उतार दो. नहीं उतारने से आपके बेटे को ग्रहण लगेगा. एक्सीडेंट हो जायेगा और कभी घर में धनलक्ष्मी नहीं आयेगी.

ऐसी बातों से फूलमनी देवी डर गयी और सभी जेवरात उतार कर दोनों ठगों को दे दी. अगल-बगल के लोग कुछ समझ पाते. तब तक दोनों युवक सारे जेवरात लेकर नौ दो ग्यारह हो गये. घटना होने के कुछ देर बाद में तुरंत थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसआइ सुमित कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच के लोगों से पूछताछ की. लोगों ने बताया कि इस प्रकार की घटना पहले भी हो चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *